देवब्रत मंडल
गया। इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने बृहस्पतिवार को गौ अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत गौ माता की सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम गौशाला गोरक्षिणी, मानपुर में संपन्न हुआ, जहां क्लब की ओर से गौ माताओं के लिए दो सीलिंग फैन लगाए गए और गौचारा भेंट किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष रूप से गायों को गुड़ और केला खिलाकर की गई। इस दौरान क्लब की अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल ने कहा, “गौ सेवा परम धर्म है, और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। क्लब का उद्देश्य सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है, जिसे हम पूरी निष्ठा से पूरा कर रहे हैं।”
इस अवसर पर क्लब की पीपी प्रभा देवी, पीपी आशा मित्तल, अनिता अग्रवाल और क्लब एडिटर प्रीति कुमारी भी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर गौशाला में सेवा कार्य किया और गौ सेवा के महत्व पर जोर दिया।
क्लब की इस पहल से गौशाला के संचालकों ने खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह की सेवा गतिविधियां न केवल गायों के जीवन को संवारती हैं, बल्कि समाज में दया और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।