देवब्रत मंडल
विष्णुपद थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़के का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज होने के 30 घंटे के भीतर ही लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में फिरौती की कोई बात सामने नहीं आई है, बल्कि लड़का स्वयं ही अपने घर से चला गया था। इस संबंध में सभी बिंदुओं पर गहन जांच एवं पूछताछ की जा रही है।