देवब्रत मंडल
गया में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के समापन के बाद अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच थानाध्यक्षों को सम्मानित किया। यह सम्मान अक्टूबर माह में अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों के निष्पादन, वारंट और कुर्की के त्वरित निष्पादन में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया गया।
सम्मानित थानों में डुमरिया, डेल्हा, पंचानपुर, अतरी, बोधगया और मगध विवि थाना शामिल हैं। इन थानों के थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और न्याय प्रक्रिया को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसएसपी आशीष भारती ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन थानाध्यक्षों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और न्यायिक प्रक्रियाओं को तीव्र गति प्रदान कर कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एसएसपी ने यह भी कहा कि इन थानाध्यक्षों का प्रदर्शन अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे गया जिले में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी। इस पहल से पुलिस की कार्यकुशलता को प्रोत्साहन मिला है और जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी सुदृढ़ हुई है।