
गया: जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मँझौली पंचायत अंतर्गत कोसीला बांकीध के पास मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। बीते एक सप्ताह में यह हत्या की तीसरी वारदात है, जिससे लोग सहमे हुए हैं।
मृतक की पहचान नहीं, पुलिस जांच में जुटी
मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने भी उसे पहचानने में असमर्थता जताई है, जिससे मृतक के नाम-पते का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। इमामगंज डीएसपी अमित कुमार के अनुसार, युवक को गर्दन के पास गोली मारी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी स्वयं मौके पर कैंप कर रहे हैं और जांच की निगरानी कर रहे हैं।
हत्या के कारणों पर सस्पेंस, इलाके में चर्चा तेज
हत्या की इस वारदात के पीछे क्या कारण हैं, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। दूसरी ओर, क्षेत्र में इस हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 25 वर्षीय इस अज्ञात युवक की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस जल्द से जल्द मृतक की पहचान करने और अपराधियों को पकड़ने की दिशा में काम कर रही है।
रिपोर्ट: दिवाकर मिश्रा, डुमरिया संवाददाता