
टिकारी संवाददाता: टिकारी सीओ मयंक शेखर ने कार्यालय के बाहर संचालित साइबर कैफे व आनलाइन दुकान पर छापेमारी की कार्यवाई की। सीओ की इस कार्रवाई से साइबर कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है। कई कैफे संचालक दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। सीओ मयंक शेखर ने बताया कि कई साइबर कैफे में फर्जी तरीके से आय, जाति, आवासीय, ओबीसी व एलपीसी बनाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत की जांच करने को लेकर ब्लाक के समीप व अन्य जगहों में साइबर कैफे की जांच एवं संचालकों से पूछताछ की गई। जांच के क्रम में कई कैफे संचालक शक के दायरे में है। जानकारी हो कि बिहार सरकार द्वारा लघु उद्यमी योजना के तहत ऋण देने को लेकर 65000 रुपया का आय प्रमाण पत्र, एलपीसी व राशन कार्ड को लेकर कैफे संचालकों द्वारा मनमाना राशि की वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी। सीओ शेखर ने सभी कैफे संचालकों को दर निर्धारित करने व उसी अनुसार शुल्क लेने, दर तालिका प्रदर्शित करने की हिदायत दी है। वहीं आम लोगो से भी मनमाना राशि न देने और इसकी शिकायत सक्षम पदाधिकारी से करने की अपील की है।