गया। वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हुए दो भीषण सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना: फोरलेन बाईपास पर बाइक की आमने-सामने टक्कर
पहला हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-82 पर वजीरगंज के दखिनगांव फोरलेन बाईपास चौक के पास हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 22 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत हो गई। मृतक नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के तख्तरोजा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र था।
मनीष अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और फतेहपुर से काम निपटाकर घर लौट रहा था। उनकी मां संजू देवी ने बताया कि मनीष की इसी वर्ष जुलाई में शादी हुई थी। हादसे में घायल दूसरे युवक की पहचान गया के चाणक्यपुरी निवासी वरुण प्रकाश के रूप में हुई है। वह नवादा से गया लौट रहा था। वरुण को प्राथमिक उपचार के बाद एएनएमसीएच गया रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
दूसरी घटना: बेलदारी गांव के पास पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर
दूसरा हादसा तरवां के पास बेलदारी गांव में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव निवासी विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सचिन को वजीरगंज सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक विकास के परिजन शव को घर ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर परिजन सहमत होंगे तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। हादसों से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ते हादसों पर नाराजगी जताई है।