गांव में हर सप्ताह घट रही है चोरी की घटना
टिकारी थानाक्षेत्र के बेनीपुर ग्राम में दो घर से हुई चोरी को लेकर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित द्वारा आठ लाख से ऊपर की चोरी बताई गई है। बेनीपुर ग्राम निवासी प्रशांत मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से वे अपने चाचा पारस नाथ मिश्रा का इलाज कराने परिवार सहित घर से बाहर थे। विगत 19 दिसम्बर को उनके चाचा का निधन हो गया था। 20 दिसम्बर को परिवार दाह संस्कार कर जब घर लौटे तो दोनो घर से सारा सामान गायब मिला।
गांव के ग्रामीण चोरों से परेशान, दहस्त में लोग
जांच पड़ताल की तो पाया कि दोनो घर से लगभग 60 हजार नगदी, लगभग 80 किलोग्राम पीतल धातु के बर्तन, लाखों के सोने चांदी के आभूषण, घर में लगा मोटर सहित अन्य सामान गायब मिले। एक तरफ परिवार को सदस्य की मौत हो जाने का दुख वहीं दूसरी तरफ चोरी की बड़ी घटना से परिवार के लोग का हाल बेहाल हो गया। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।