टिकारी संवाददाता:टिकारी अनुमंडल के अलीपुर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि विगत 22 नवम्बर को अलीपुर थानाक्षेत्र के डिहुरा बाजार से खुटवर निवासी जितेन्द्र कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति ने पूछताछ में आर्म्स सप्लाई करने वाले सप्लायर की जानकारी दी थी। सूचना का सत्यापन करा व तकनीकी माध्यम से जानकारी जुटा पुलिस ने मउ ग्राम निवासी बलिराम शर्मा के पुत्र रामदीप शर्मा उर्फ डीपी शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
रामदीप ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने ही जितेंद्र को मउ अपने घर बुलाकर हथियार दिया गया था। रामदीप का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है व रामदीप आर्म्स सप्लाई का धंधा करता है। पुलिस अब रामदीप वे जितेंद्र की निशानदेही पर हथियार तस्करों के सिंडिकेट को जानने में जुटी है। थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।