देवब्रत मंडल
गया बार एसोसिएशन के बरिष्ठ अधिवक्ता भीम सिंह ने स्वयं निर्वाचन अधिकारी से इस्तीफा दे दिया है। जिसे देखते हुए गया बार एसोसिएशन के समक्ष 23 जनवरी को घोषित अनिश्चितकालीन धरना को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रतन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ अधिवक्ता भीम सिंह के निर्णय का स्वागत करते हैं। इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उनकी अन्य मांग यथावत है। निष्पक्ष चुनाव को लेकर आगे का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री सिंह ने निर्वाचन अधिकारी के पद से इस्तीफा देकर बार के सारे सदस्यों की भावनाओं का आदर किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होगा। इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों से चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सहयोग की अपील की है।