बेलागंज: रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय मनोज कुमार की जान चली गई। नेहालपुर शेखपुरा गांव निवासी और डब्ल्यूएचओ (WHO) में चालक पद पर कार्यरत मनोज कुमार छुट्टी में अपने गांव आए हुए थे। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब वे गया-पटना रेलखंड के शेखपुरा गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक मनोज कुमार, स्वर्गीय महेंद्र सिंह के पुत्र थे और अपने मधुर व्यवहार के लिए गांव में खासे लोकप्रिय थे। हादसे की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन इस असमय मौत से गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद किशोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार के लिए शव को अपने साथ ले गए।
Breaking news
- ट्रैक्टर की टक्कर से बुलेट सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- हिन्दी-मगही साहित्य के स्तंभ पंडित कन्हैयालाल मेहरवार का निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर
- एसएसबी और पुलिस को बड़ी कामयाबी, 2012 के पुलिस हमले का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
- गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर ट्रक और गैस डिलीवरी ऑटो की टक्कर, ऑटो चालक घायल
- टिकारी के रूपसपुर में 40 लाख की लागत से विद्यालय भवन का होगा निर्माण
- सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग में कला एवं शिल्प पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए अब लाभुक स्वयं कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
- बागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी के अलावा एफओबी भी बनेगा, संरेखण में किया जाना है कुछ फेरबदल