रामपुर थाना में सभी के विरुद्ध मामला दर्ज, चार मोबाइल जब्त

केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा वनरक्षी परीक्षा में गया के कुछ परीक्षा केंद्रों पर कुछ लोगों द्वारा किए गए उत्तर को मोबाइल पर भेजे जाने के मामले में दो लोगों को रामपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही एक परीक्षा केंद्र से नकल करने के मामले में एक महिला परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया गया है। सिटी एसपी के हवाले से बताया गया कि 16 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों के व्हाट्सएप पर भेजे जाने की सूचना रामपुर थाना को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। जिसमें अमित कुमार उर्फ रामप्रीत कुमार(25) एवं शिवराज कुमार उर्फ पिंटू(25) को गया कॉलेज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अमित कुमार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विभिन्न परीक्षार्थियों को प्रश्नोत्तर भेज रहा था। अमित कुमार गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा गांव का रहने वाला है। जबकि शिवराज यादव गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव का रहने वाला है। सिटी एसपी ने बताया है कि अमित कुमार ने स्वीकार किया है कि इसके मोबाइल पर बिहटा में कार्यरत गृहरक्षक रंजीत कुमार उर्फ मामू द्वारा प्रश्नों के उत्तर इसके मोबाइल पर भेज रहा है। अमित के बयान पर गृहरक्षा वाहिनी के सदस्य रंजीत कुमार उर्फ मामू को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार के बयान पर सिन्हा कॉलेज के परीक्षार्थी प्रशांत कुमार गिरफ्तार किया गया। जो कि औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के भुआपुर का निवासी है। इन सभी के विरुद्ध रामपुर थाना में कांड संख्या 391/2020 धारा 420/120 (बी) एवं 10 बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि इसके अलावा संजय सिंह यादव कॉलेज, गया से एक परीक्षार्थी को चिट पुर्जा से नकल करते हुए पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध भी रामपुर थाना में कांड संख्या 392/2020 दर्ज किया गया है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल