मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार


गया जिले के मोहनपुर स्थित बङकी बिहिया में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने बाराचट्टी विधानसभा 228 से जाप प्रत्याशी बालकुवर मॉझी उर्फ महेन्द्र मॉझी के लिए जनसभा को संबोधित किया !
पप्पु यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कि सरकार आने पर जिस ब्यक्ति के पास दो बिघा से कम जमीन होगा उस परिवार को 2BHK फ्लैट बिजली और सौचालय के साथ दिया जाएगा और उसके बच्चे जिस कोचिंग संस्थान मे पढने जाएगी उसका फिस भी मुहैया कराया जाएगा , साथ हि उन्होने कहा बुजुर्गों को उनके खाते में प्रत्येक 28 तारीख को 3000 रूपया बिना कही जाए मिलेगा और बात रही राशन कि तो 40 किलो आटा और 60 किलो चावल दिया जाएगा और ईलाज कराने के लिए दिल्ली नही जाना पङेगा , सब ब्यवस्था यही होगा बेटियो को छेङखानी से और भ्रष्टाचारी पदाधिकारीयो से निपटने के लिये हर जगह सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा !!