मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

टिकारी प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर स्थित छोटकी पंचदेवता के प्रांगण में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व इंदिरा गांधी की शहादत दिवस तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमतीगांधी एवं लौह पुरूष पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि आज इन महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर ही देश को आगे ले जाया जा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती गांधी एवं पटेल के तैलिये चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। आयोजित कार्यक्रम को लोहिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ मुंद्रिका प्रसाद नायक, बाल्मीकि प्रसाद, राम लखन भगत, कविंदर सिंह, शिवलोकी यादव, सीताराम यादव, श्रीकांत शर्मा, राम नारायण सिंह, अजय सिंह, वीणा प्रसाद, जगरूप यादव, विजय मिश्र, मनोज कुमार भारती आदि कई लोगों ने संबोधित करते हुए इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने की।