Monday, September 16

देवब्रत मंडल

प्रतीकात्मक तस्वीर

सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन पूर्व मध्य रेल की पहली प्राथमिकता है, इसे सुदृढ़ करने के लिए सतत् सुधार एवं आधुनिक तकनीकी का समावेश किया जाता है। बरसात के इस मौसम में महत्वपूर्ण पुलों पर नदियों का जलस्तर की निगरानी के लिए समस्तीपुर मंडल के गंगा, कोसी, बुढ़ी गंडक, बागमती, करेह, कमला, कुशहा आदि नदियों पर, सोनपुर मंडल के गंगा, गंडक, कोसी, बुढ़ी गंडक नदियों पर, दानापुर मंडल के गंगा, किउल, सोन, पुनपुन, कर्मनाशा, सकरी नदियों पर, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सोन एवं कर्मनाशा नदियों तथा धनबाद मंडल के दामोदर, कोयल, रिहंद नदियों एवं तिलैया डैम पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं। इस सिस्टम से जलस्तर की जानकारी आटोमेटेड एस.एम.एस. के माध्यम से संबंधित अधिकारी को प्राप्त होती है। पूर्व मध्य रेल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के लग जाने से नदियों पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल की सूचना मिलना आसान हो गया है। इस सिस्टम में सोलर पैनल से जुड़ा एक सेंसर होता है, जिसमें एक चिप भी लगी होती है। यह सेंसर ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है। प्रतिदिन नियमित अंतराल पर नदियों के जलस्तर की जानकारी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से मिल जाती है। फलस्वरूप समय पर नदी के जल स्तर की सूचना मिलने से त्वरित कार्यवाही कर रेलपथ को संरक्षित करना आसान हो जाता है।

मानसून के दौरान नदियों के जलस्तर की निगरानी हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खण्डों पर स्थित कुल 57 महत्वपूर्ण रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं जिनका मंडलवार विवरण निम्नानुसार है –

  1. सोनपुर मंडल के हाजीपुर-सोनपुर के मध्य गंडक नदी पर बने पुल सं.-78 एवं शीतलपुर-दीघवारा के मध्य पुल सं.-19, बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर बने पुल सं.-10 एवं बुढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-16 तथा खगड़िया-मुंगेर रेलखंड के मध्य गंगा नदी पर बने पुल सं. 17 सहित कुल 05 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं ।
  2. पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन और सोननगर के मध्य सोन नदी पर बने पुल सं.-531 एवं कर्मनाशा और सैयदराजा के मध्य कर्मनाशा नदी पर बने पुल सं.-695 सहित कुल 02 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं ।
  3. दानापुर मंडल के हाथीदह-राजेन्द्रपुल के मध्य गंगा नदी पर बने पुल सं.-7डीबी, जमुई और चौरा ब्लॉक के मध्य अजान नदी पर बने पुल सं.-745, किउल और लखीसराय के मध्य किउल नदी पर बने पुल सं.-136, मनकट्ठा और बड़हिया के मध्य पुल सं. 152, पाटलिपुत्र-पहलेजा के मध्य गंगा नदी पर पुल सं.-07, बिहटा और कोईलवर के मध्य सोन नदी पर बने पुल सं.-200ए, चौसा-गहमर के मध्य कर्मनाशा नदी पर बने पुल सं.-371, नवादा और बाघी बरडीहा के मध्य सकरी नदी पर बने पुल सं.-146 तथा परसा बाजार और पुनपुन के मध्य पुनपुन नदी पर बने पुल सं. 21 सहित कुल 09 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं ।
  4. समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य बुढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-01, बागमती नदी पर बने पुल सं.-16, करेह नदी पर बने पुल सं. 17, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के मध्य खिरोई नदी पर बने पुल सं.-18, लखनदेई नदी पर बने पुल सं.-63, सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के मध्य बागमती नदी पर बने पुल सं.-89, लालबकेया नदी पर बने पुल सं. 02, बंगरी नदी बने पुल सं.-41, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के मध्य बुढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-12, बागमती नदी पर बने पुल सं.-47, सगौली-रक्सौल रेलखंड के मध्य सिकरहना नदी पर बने पुल सं.-25, सगौली-नरकटियागंज रेलखंड के मध्य सिकरहना नदी पर बने पुल सं.-285, समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के मध्य बुढ़ी गंडक नदी पर बने पुल सं.-16ए, मानसी-सहरसा रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर बने पुल सं. – 44, 45, 47, 48, 50 तथा बागमती नदी पर बने पुल सं.-51, 52, 53, नरकटियागंज-पनियहवा रेलखंड के मध्य बलौर नदी पर बने पुल सं.-303 तथा मशान नदी पर बने पुल सं.-322, सहरसा-पूर्णिया जं. रेलखंड के मध्य बुलआ धार नदी पर बने पुल सं.-100, सिमना नदी पर बने पुल सं. 114, कारी कोसी नदी पर बने पुल सं. 14, कुसहा नदी पर बने पुल सं.-42, गोमती धार नदी पर बने पुल सं.-115, सौरा कोसी नदी पर बने पुल सं.-03, सकरी-झंझारपुर रेलखंड के मध्य कमला नदी पर बने पुल सं.-88, झंझारपुर-निर्मली रेलखंड के मध्य भुतही बलान नदी पर बने पुल सं.-133, बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज रेलखंड के मध्य खरबा नदी पर बने पुल सं. 213, निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड के मध्य कोसी नदी पर बने पुल सं. 10, भुतही बलान नदी पर बने पुल सं.-04 सहित कुल 34 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं ।
  5. धनबाद मंडल में चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी के मध्य दामोदर नदी पर पुल संख्या 08, गुरपा-पहाड़पुर के मध्य ढाढर नदी पर पुल संख्या 345, बरकाकाना-गढ़वा रोड के मध्य अमानत नदी पर पुल संख्या 253डीएन, गढ़वा रोड-चोपन के मध्य कोयल नदी पर पुल संख्या 02 तथा कन्हार नदी पर बने पुल संख्या 173 एवं चोपन-सिंगरौली के मध्य रिहन्द नदी पर पुल संख्या 07 पर एवं कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड के मध्य तिलैया डैम पर बने पुल सं.-31 सहित कुल 07 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं ।
Share.

With an unwavering belief in the power of truth and a vision to eradicate corruption, Deepak Kumar began a journalistic journey that led to the founding of Magadh Live News. As the Founder and Director, Deepak has been the driving force behind the web portal's commitment to unbiased reporting and integrity in journalism. Come, you too become a partner in this journey. Through Magadh Live News, let us move towards a nation where integrity prevails and journalism remains a powerful tool for change.

Leave A Reply

Exit mobile version