देवब्रत मंडल

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में गंगा महल मोहल्ले में हुए हत्या कांड में गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन गया पुलिस की तत्परता ने मामले को जल्द ही सुलझा दिया।

घटना का विवरण

आज सुबह, गंगा महल मोहल्ले में एक व्यक्ति का पड़ोसी से विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कोतवाली थाना और तकनीकी शाखा के अधिकारियों को भी शामिल किया गया। गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के जरिए हत्या में संलिप्त आरोपी चंदन कुमार, पिता रामविलास सिंह, निवासी गंगा महल तुतवारी, थाना कोतवाली को इकबाल नगर ओवरब्रिज के नीचे से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी चंदन कुमार की निशानदेही पर टीम ने गंगा महल तुतवारी में झाड़ियों के पास से छिपाया हुआ एक देशी कट्टा और सात कारतूस भी बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि पुराने विवाद के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गया पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून के दायरे में लाकर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Share.
Exit mobile version