गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 5 घंटे में लूटकांड के तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस और नकदी बरामद

Deepak kumar

गया: गया पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बोधिबिगहा थाना क्षेत्र में लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को महज 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल, तीन कारतूस, और 5200 रुपये नगद बरामद किए।

बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के कविसा गांव में तीन अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार दिखाकर लूटपाट की। घटना की सूचना मिलते ही बोधिबिगहा थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मामले में तुरंत एफआईआर (कांड संख्या-61/24) दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में बोधिबिगहा थाने के पदाधिकारी, कर्मी, और तकनीकी शाखा, गया के विशेषज्ञ शामिल थे। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के जरिए पुलिस ने अपराधियों की लोकेशन ट्रैक की और रबदा गांव के पास उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उन्हें धर दबोचा गया। पकड़े गए तीनों अपराधियों की पहचान नीतीश कुमार (पिता- माहेश्वर पासवान), छकरबंधा, नीतीश कुमार (पिता- फगुनी यादव), महुलनिया, और रुस्तम कुमार (पिता- छोटु पासवान), महुलाव के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से लूटी गई 5200 रुपये नकदी, पर्स, और अन्य कागजात बरामद किए गए। उनकी निशानदेही पर एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए। तीनों आरोपी ने पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस शानदार सफलता के लिए कांड में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment