गया: जिले के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 25 छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) डॉ. ओम प्रकाश ने गुरुवार को विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीमार छात्राओं से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया और विद्यालय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी विजय राजलक्ष्मी की अगुवाई में एक मेडिकल टीम ने छात्राओं की जांच की। जांच में यह सामने आया कि दो छात्राएं टायफायड से पीड़ित हैं, जबकि शेष 23 छात्राएं वायरल बुखार से ग्रसित हैं। इस स्थिति में, 5 छात्राओं के अभिभावक उन्हें चिकित्सा सुविधा के लिए घर ले गए हैं, जबकि बाकी छात्राओं का इलाज विद्यालय परिसर में किया जा रहा है।

पैनिक रोकने के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन बेबी कुमारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के लिए शुक्रवार को एक अभिभावक-शिक्षक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय की ओर से स्वास्थ्य देखभाल के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। जांच के दौरान मोहड़ा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मृगेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Share.
Exit mobile version