शेरघाटी (गया): शेरघाटी थाना क्षेत्र में स्थित अग्निशमन विभाग परिसर में एक फायर ब्रिगेड की महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान भागलपुर जिले के बसंतपुर गांव निवासी चंदन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस और एएसपी शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि महिला कर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है, हालांकि इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।
इस बीच, जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
फिलहाल, आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह व्यक्तिगत तनाव का मामला है या किसी अन्य कारण से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी कर सकती है।