गया में फल्गु नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश बनी पहेली, सिर भी गायब

Deepak kumar

देवब्रत मंडल

गया के फल्गु नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पहेली बनी हुई है। लाश पड़े रहने की जानकारी जब कुछ लोगों को हुई तो कुछ लोग पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। लाश पिछले कई दिनों से पड़ी हुई है।

लाश के सिर गायब होने से पहचान मुश्किल

गया-मानपुर रेलखंड के किमी 476/19-21 के बीच झाड़ी में लाश पड़ी रहने की सूचना अब तक न तो रेल थाना को है और न रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को ही मिली है। सोमवार को लाश पड़े रहने की बात फैली है। लाश का सिर गायब है। जिसके कारण पहचान नहीं हो सकी है। एक दो लोगों का कहना था कि शव के सिर को देखा गया था। सिर पर सफेद बाल थे लेकिन अब सिर गायब हो गया है।

पिछले कई दिनों से पड़ी है लाश

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले आठ दिनों से लाश इस जगह पर पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाश को देखने से पता चलता है कि किसी ट्रेन से कटकर मृत्यु नहीं हुई है।

लाश से बदबू भी नहीं आ रही

सोमवार को जब लाश के पास कुछ लोग गए तो बताया कि लाश से बदबू भी नहीं आ रही है। मृतक की उम्र का भी अंदाज लगा पाना लोगों को मुश्किल हो रहा है।

बेलदारी टोला और बादाम टोला मोहल्ले के बीच पड़ी है लाश

जिस रेल लाइन के पास लाश पड़ी हुई है। उसके एक तरफ दक्षिण में बेलदारी टोला है तो उत्तर हिस्से में बादाम टोला नाम के मोहल्ले हैं। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी पहले से ही है लेकिन किसी ने पुलिस या रेल प्रशासन को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। यही वजह रही कि लाश पिछले कई दिनों से पड़ी है।

Leave a Comment