गया नगर निगम का स्वच्छता अभियान: पूजा पंडालों को मिलेगा पुरस्कार, स्वच्छता के मानदंड होंगे कड़े

Deepak kumar

देवब्रत मंडल

गया नगर निगम ने दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए पूजा पंडालों और समितियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। नगर आयुक्त आईएएस कुमार अनुराग की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक में स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट मानदंड अपनाने वाले पंडालों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस पहल का उद्देश्य गया शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाए रखना है, साथ ही त्योहारों की भव्यता को बढ़ाना है।

स्वच्छता के मानदंड पर खरा उतरने वालों को मिलेगा पुरस्कार

नगर निगम ने पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए कड़े मानदंड तय किए हैं। इन मानदंडों में शामिल हैं:

  • सम्पूर्ण स्वच्छता और साफ-सफाई
  • अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था
  • महिला और पुरुष शौचालय की उपलब्धता
  • डस्टबिन की व्यवस्था
  • दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग लाइनें
  • सुरक्षा और लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था
  • फूड स्टॉल और पीने के पानी की स्वच्छ व्यवस्था
  • गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था
  • सेनेटरी नैपकिन और हैंड सेनिटाइज़र की उपलब्धता
  • स्वच्छता अभियान का स्थानीय नागरिकों और संगठनों के साथ मिलकर प्रचार

पुरस्कार की राशि और प्रमाणपत्र

नगर आयुक्त ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ पंडालों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार ₹5,000 और तृतीय पुरस्कार ₹3,000 का होगा।

जांच समिति करेगी अनुशंसा

पुरस्कार के लिए पंडालों की स्वच्छता जांचने हेतु उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार और मानव सारंग उर्फ मोनू कुमार को सदस्य बनाया गया है। यह टीम सभी पंडालों की स्वच्छता की जांच कर पुरस्कार के लिए अनुशंसा करेगी।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में स्वच्छता संबंधी बैनर और पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और गया को स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाने में अपना योगदान दें।

स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

गया नगर निगम ने पूरे राज्य में चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत 2 अक्टूबर से 15 नवंबर तक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया है। छठ पूजा तक चलने वाले इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी और स्वच्छता कर्मी शहर की सफाई सुनिश्चित करेंगे।

इस पहल के जरिए नगर निगम ने दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है, जिससे न केवल त्योहारी माहौल स्वच्छ रहेगा, बल्कि नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

Leave a Comment