रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डुमरिया पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन प्रत्येक प्रखंड में किया जा रहा है। मंगलवार को डुमरिया प्रखंड में माननीय जिला परिषद अध्यक्ष का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक लेने के लिए गई थी लेकिन वहां अधिकारियों की उपस्थिति ना होना प्रशासनिक उदासीनता को दिखाता है। बैठक में मनरेगा पदाधिकारी सहित कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी कार्यक्रमों की घोर अनियमितता देखने को मिली विशेषकर जन वितरण प्रणाली एवं इंदिरा आवास योजना में भारी अनियमितता प्रकाश में आया । नल जल स्थिति भी काफी दयनीय रही वहीं उपस्थित आम जनता के द्वारा आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय आय एवं अन्य कागजात बनवावे में अवैध वसूली की बातें सामने आई।

खाद एवं बीज का अवैध दुकान एवं अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया। मनरेगा में भी भारी अनियमितता पाया गया है , जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों की उपस्थित ना होने से काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने कहा एक महीने पहले सभी प्रखंडों को पत्र के माध्यम से बैठक की सूचना दिया गया था लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हुआ है, जिससे यहां के अधिकारी समीक्षा बैठक से बचते दिख रहे हैं और भागे फिर रहे हैं। इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारी एवं मुख्यमंत्री तक से करने की बातें कहीं । आम जनता के लिए संचालित योजनाओं में इस प्रकार लूट से जनता का वास्तविक हक आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर सख्त सख्त से करवाई करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला पार्षद रविंद्र राम,पूर्व प्रमुख रामचंद्र प्रसाद, जनार्दन रॉय, उपस्थित हुए।