
रविभूषण सिन्हा वजीरगंज ; इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वजीरगंज प्रखंड के 4 को छोड़ अन्य सभी 13 पंचायतों में पुराने मुखिया को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया । प्रखंड के पतेड़ माँगरमा पंचायत के युवाओं ने तो ऐसी करवट ली कि मुखिया, सरपंच के साथ-साथ जिला परिषद की सीट पर भी सियासत का इतिहास ही बदल दिया । सभी चेहरे 35 वर्ष आयु वर्ग के अंदर से उभर कर आए हैं । बीते कई वर्षों से अनवरत समाज सेवा में लगे राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव पर लोगों ने भरोसा जताया और उन्हें मुखिया पद पर भारी मतों से विजयी बनाकर एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है । राजीव एक ऐसे संघर्षशील युवा समाजसेवी हैं जो पहले अपने कठिन परिश्रम के बदौलत अपनी पत्नी को बीते वर्ष दरोगा की परीक्षा में सफलता दिला कर बड़ी कामयाबी हासिल की । इसके बाद पंचायत क्षेत्र के सभी समस्याओं को ढूंढ ढूंढ कर उसके समाधान के लिए सतत प्रयत्नशील रहे । वे कोरोना कल में जब अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके रहते थे तब वह लगातार गांव की गलियों और घर घर में घूमकर महीनों तक राशन ,कपड़े, मास्क ,साबुन आदि सामग्रियों का वितरण निशुल्क करते रहे । इस दरमियान किसी भी व्यक्ति को जब किसी बीमारी से ग्रसित होने की सूचना मिल रही थी तब वे निजी कोष से एंबुलेंस उपलब्ध करा कर समुचित चिकित्सा में हमेशा वांछित सहयोग करते रहे । इतना ही नहीं राजीव ऐसे युवा हैं जो भीषण गर्मी में पेयजल संकट होने पर निजी कोष से पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में चापाकल तो लगवाए ही ,बिजली की समस्या होने पर ट्रांसफार्मर भी लगवाने से नहीं चुके । युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए खेल प्रतियोगिता से लेकर अन्य कई तरह की गतिविधियों का संचालन उन्होंने किया । भीषण ठंड पड़ने पर गरीब गुरबो को राहत देने के लिए हजारों हजार कंबल का वितरण भी वह लगातार करते रहे ।परिणाम स्वरूप इस बार के पंचायत चुनाव में यहां के युवा वर्ग ने राजीव की ओर करवट फेरी जिससे वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं स्थानीय राजनीति के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले दुखन यादव को 1206 मतों से हराकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे ।