
न्यूज डेस्क: देश आज पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की तीसरी बरसी पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है इसी क्रम में टिकारी अनुमंडल के मऊ में शहीद सैनिकों को युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर व दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। युवाओं ने नमन करते हुए कैंडल मार्च निकाला और भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे से सारा शहर गूंज उठा। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज केशरी ने बताया कि आज के ही दिन सन् 2019, 14 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकियों ने पुलवामा में भारतीय सैनिकों की बस पर आतंकी हमला कर किया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस घटना के बाद पूरे देश मे लोगो का गुस्सा भी देखने की मिला था । जिसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक भी की थी। पुलवामा बरसी पर शहीदों को नमन करने वालो में विक्की शर्मा, रोहित शर्मा, सौरभ शर्मा, चंदन,प्रकाश कुमार, श्रवण,मुकेश कुमार, सौरभ भूमी,धीरज केशरी,जीतू आदि शामिल रहे।