
फतेहपुर प्रखंड के युवा संगठन के द्वारा पुलवामा हमले में 40शहीद जवानों के तीसरी बरसी पर कैंडल जलाकर याद किया गया। फतेहपुर युवा संगठन प्रमुख समर राठौर ने बताया कि 14फरवरी 2019 को आतंकवादियों के कायराना हमला में शहीद हमारे देश के 40 वीर सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी इस कुर्बानी को देश कभी भूल नही पाएगा। तब से उस दिन को आज भी हमारे देश के लोग ब्लैक डे के रूप में जानते हैं। उन्होंने बताया कि आज वीर जवानों की शहादत की तीसरी बरसी पर युवा संगठन के द्वारा उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि तथा उनके याद में कैंडल जलाकर याद किया गया। इस मौके पर वही पिंटू कुमार,राहुल कुमार, शशिकांत कुमार, डॉ इम्तियाज जावेद सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद थे।