
Dumariya: प्रखंड के भंगिया पंचायत अंतर्गत कुड़ियां निवासी जितेन्द्र पासवान (35) पिता लक्ष्मण पासवान को बुधवार की रात में मौत हो गई। बरात से लौटने वक्त जितेंद्र पासवान को कूल्हे में काफी गंभीर चोंट आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र पासवान का इलाज घर पर ही चल रहा था जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात मृत्यु हो गई।
बता दें कि कुड़िया निवासी बिनेसर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार की बारात 28 मई की शाम रोहतास जिला के दावथ थाना अंतर्गत बुद्ध चातर गांव से लौटने के क्रम में 29 मई की अहले सुबह तीन बजे औरंगाबाद जसोइया मोड़ के निकट स्कार्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी थी, जिसमें कुल आठ लोग सवार थे। वही एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घायल कुड़िया निवासी वृहस्पत पासवान, जितेंद्र पासवान, राकेश सिंह, उमेश सिंह, मिथलेश यादव, चालक कलीम अंसारी का नर्सिंग होम में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया था।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया