वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शुक्रवार को निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुभाष राम, प्रधान आरक्षी रविकमल, आरक्षी विकास कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया एवं स उनि अनिल कुमार चौधरी सीआईबी गया, जयशंकर कामत जीआरपी गया संयुक्त रूप से अपराधिक गतिविधियों की निगरानी ट्रेन पासिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 एवं 7 पर निगरानी कर रहे थे। मिडिल ओवरब्रिज रैंप के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक कत्थई रंग का पिट्ठू बैग के साथ रहे धर्मेंद्र कुमार साव उम्र 27 वर्ष पिता ललित शाकिन विनोद नगर वार्ड नंबर 30 थाना सदर जिला धनबाद झारखंड को 6 अदद रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछने पर बताया कि धनबाद से खरीद कर गाड़ी संख्या 13329 से लेकर गया आया था। किसी गाड़ी से पटना जाकर बेचते। रेल थाना में संख्या 136 / 22 30a बिहार मध निषेध अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराया जाएगा।