
परैया प्रखंड के कौड़िया गांव निवासी 20 वर्षीय युवक सोमवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कपिल कुमार पिता नंहक रविदास से हुई है। युवक के द्वारा बिजली के खम्भा में लटक रहे टोका को हटाने का प्रयाश किया गया। इसी क्रम में युवक करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। घटना में युवक का शरीर बुरी तरह झुलश गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों वे सहयोग से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में भर्ती किया गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे गया एएनएमसीएच रेफर किया गया।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया