
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर गया मुख्य मार्ग में फतेहपुर मस्जिद के समीप बाइक के टक्कर से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक और सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताया जाता है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी अजय पासवान का पुत्र निर्भय कुमार घटना स्थल के समीप सड़क पार कर रहा था। इसी क्रम में तेज गति से आ रही बाइक ने निर्भय को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे निर्भय और बाइक चालक एवं सवार सभी जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से निर्भय को इलाज के लिए गया ले जाया जा रहा था। लेकिन निर्भय ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को वापस फतेहपुर लाया और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह एवं प्रभारी सीओ कुंदन कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया सीओ ने मृतक के स्वजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया प्रदान किया। उसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बाइक चालक का पता नही चल सका है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ओपी लाया गया है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इधर मौत के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इधर नेपा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामइकबाल सिंह, जदयू नेता विनोद यादव आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।