
गया-पटना रेलखंड के बेला रेलवे स्टेशन और ओर हाल्ट के बीच बागो विगहा के सामने ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। इसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने बेलागंज थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शव का निरीक्षण किया। शव टुकड़े-टुकड़े में कट गए। स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी जहानाबाद रेल पुलिस को दी। मृतक की पहचान जिले के खिजरसराय प्रखंड के कुड़वा बाजार टोला गोपालपुर के स्व गनौरी पंडित के 45 वर्षीय पुत्र अखिलेश प्रजापति के रूप किया गया है। मृतक की पहचान उसके जेब में रखे मोबाइल के डायल नंबर पर बात करने से हुईं। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। लेकिन परिजनों ने घटना के बारे प्रत्यक्ष तौर कुछ बताने में आना-कानी करते रहे। फिलहाल लोगों के अनुसार यह मामला पारिवारिक कलह हीं नतीजा प्रतीत होता है। इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को जहानाबाद रेल थाने के पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गया है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज