
गया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक एवं संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक यश वर्मा जी को मिथिला सेवा गौरव सम्मान से बिहार के मधुबनी जिले में सम्मानित किया गया। जिनके गया लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए जैसे- स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन हरियाली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , एव कोरोना काल के समय प्रतिदिन 500 लोगों का निशुल्क भोजन वितरण, एवं अपने जीवन में कई बार रक्तदान करके लोगों की बचाने के लिए उनके कई अन्य सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है। यश वर्मा ने कहा कि उन्हें 19 दिसंबर को मिथिला गौरव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है।
इसके लिए मैं अयाची नगर युवा संगठन को धन्यवाद करता हूं। साथ ही कहा हम सबको अपने जीवन में समाज के लिए देश के लिए आज के लिए अपने जिले के विकास के लिए आगे आना होगा। आज राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर, समाज सेवा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं साथ में अपना एक एनजीओ से लोगों को जितना ज्यादा मदद मिल सकता है, करने का प्रयास करता हूं। आज हमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं संस्था के सदस्य के द्वारा सम्मानित किया गया, मैं इसके लिए उन्हें सब का धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना रोशन शक्ति राहुल हिमांशु एवं संस्था की सोनम कुमारी, रागिनी कुमारी , अमरजीत, कुंदन दांगी, राहुल, सौरभ, अंकित, शैलेश समेत अन्य संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।