रिपोर्ट – हेमंत कुमार सिंह ,वजीरगंज

वजीरगंज प्रखंड के तरवां के काजी बिगहा देवी मंदिर में पांच दिनों से संचालित प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन कलश विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया। आयोजक सदस्य विनोद यादव ने बताया कि मंदिर में शिव एवं दुर्गा प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा के बाद यज्ञ मंडप में स्थापित कलश को श्रद्धालु समुह ने श्रद्धापूर्वक ढ़ाढ़र नदी में विसर्जन किया। समापन मौके पर कलश विसर्जन में मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर यादव एवं सरपंच सुमित्रा देवी तथा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।