
बेलागंज: पंजाब के विधानसभा चुनाव मिली अप्रत्याशित जीत के बाद प्रखंड मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलुस निकालकर खुशियां मनाई और लोगों के बीच मिठाई बांटी।
पार्टी के नेता रामनिवास शर्मा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है जो आम जनता के लिए काम करेगी। पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस प्रकार से दिल्ली का सर्वांगीण विकास कर रही है उसकी परिणाम है देश के दूसरे राज्यों में भी पार्टी सत्ता में आ रही है। इस दौरान उदय कुमार, उपेन्द्र सिंह, मो० खातिब, सुरेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज