
परैया प्रखंड के मुख्य बाजार, दखनेर, मंझार, परैया खुर्द, सुंगारिश, पुनाकला, कष्ठा आदि गांवों में अक्षय नवमी पर महिलाओं द्वारा आंवला वृक्ष की पुजा अर्चना की गई। दखनेर गांव के ब्राह्मण सहजानन्द सरस्वती ने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला वृक्ष के नीचे साफ सफाई कर दूध , पुष्प, धूप से पूजा कर कुष्माण्ड (भूरा) दान की जाती है । शनिवार को सैकड़ो की संख्या में महिलायें आंवला वृक्ष की छाया में भोजन बनाकर भगवान को भोग लगाया । उसके बाद में ब्राह्मण को भोजन करवाकर कपड़े व नकदी का दान दिया गया।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया
GIPHY App Key not set. Please check settings