वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


शनिवार को उपनिरीक्षक पूनम कुमारी साथ में प्रधान आरक्षी रवि कमल ,प्रधान आरक्षी बृजमोहन कुमार,आरक्षी नरेंद्र कुमार सभी रेसुब बल पोस्ट गया साथ जीआरपी गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर गस्त के दौरान गाड़ी को सुरक्षित पास कराने एवं अपराधी गतिविधियों के नजर रखने के क्रम में पीएफ न 03 पर ट्रेन नंबर 13554(वाराणसी आसनसोल पैसेंजर) से मध्य ओवर ब्रिज के नीचे लगे बोगी से एक महिला आपने हाथ में एक चॉकलेटी रंग का हैंडबैग लिए उतरी। बल को देख कर तेजी से जाने लगी , जिस पर संदेह होने पर उसे वही रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम ज्योति पासी,उम्र-45 वर्ष,पति-मंगल पासी, पता -बराकर,थाना-कुल्टी, जिला- बर्धमन(पश्चिम बंगाल) बताई, तथा उक्त बैग में क्या है पूछने पर कभी कुछ तो कभी कुछ बताई , तत्पश्चात संदेह होने पर उक्त महिला के कब्जे का हैंड पर्स को तलाशी लेने पर उसके अंदर दो छोटे बैग (पर्स) जिसमे से (1)एक पर्स जिसके ऊपर श्री शारदा ज्वेलर्स, प्रो.राजकुमार गुप्ता ,गुप्ता मार्केट दिग्याडीह न.-10 धनबाद(झारखंड) मोबाइल नंबर 9340494406, 8603629615 लिखा हुआ के अंदर एक अदद जोड़ी चांदी जैसा पायल तथा एक मंगलसूत्र काली पीली मोती में सोने जैसा पीली धातु का लॉकेट लगा हुआ तथा एक जोड़ी सोने जैसी पीली धातु का कान का झुमका तथा (2)दूसरे छोटे पर्स जिसके ऊपर बाबूलाल ज्वेलर्स मेन रोड नवादा मोबाइल नंबर 9308929284 लिखा हुआ के अंदर लाल धागे में चांदी जैसा लॉकेट तथा लाल धागे में लगा हुआ 06 अदद गोदरेज का चाबी बरामद हुआ , उक्त सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त महिला के द्वारा बताया गया कि दो महिला यात्री जो उक्त गाड़ी में यात्रा कर रही थी के साइड पर्स से चोरी कर भाग रही थी तो पकड़ी गई। उक्त ट्रेन रेलवे गया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर गई।तत्पश्चात बरामद सभी सामानों को तथा गिरफ्तार किए गए महिला के विरुद्ध जीआरपी गया में मुकदमा संख्या -215/22 दिनांक-14/05/22 U/S-414 IPC दर्ज किया गया , बरामद किए गए सामने का मूल्य 79500 रुपया आंकी गई।