महताब अंसारी, कोंच

कोंच थाने की पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को खैरा नहर से सोमवार को पकड़ा जिसे थाना लाया गया है। वहीं, ट्रैक्टर का चालक मौके पर से पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 403/22 में खैरा नहर से ट्रैक्टर पर अवैध बालू ले जा रहे थे उसी क्रम में बालू लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया जो कि पुलिस देख ड्राइवर मौके पर से फरार हुआ। उन्होंने इसकी सूचना खनन विभाग को देने की बात कहा। वहीं कोंच थाने की पुलिस ने एक शराबी को शराब के नशे में जैतीया गाँव से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 404/22 में प्रभात कुमार उर्फ गूंगा पिता उपेंद्र सिंह ग्राम जैतिया को एस आई चाहत कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से गिरफ्तार कर कोविड 19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया।