बुद्ध पूर्णिमा और हटिया-इस्लामपुर एक्स में शराब पकड़ी गई
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर अलग अलग समय में आई बुद्ध पूर्णिमा और हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से रेल पुलिस द्वारा विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित 145 बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई है। साथ ही तीन शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से रूपेश कुमार, दीपक कुमार एवं सत्येंद्र कुमार को 59 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। रूपेश जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा सैदपुर का रहनेवाला है। दीपक भी जहानाबाद जिला के कल्पा थाना क्षेत्र के महाबदा गांव का निवासी है, जबकि सत्येंद्र गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बिंदुआ गांव का रहनेवाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के अलग अलग कोच में रहे इन सभी आरोपियों के पास से 59 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। जबकि हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या D-3 के 26, 27 नम्बर सीट के नीचे से और शौचालय के पास से 86 बोतल विदेशी शराब तथा एक क्विंटल महुआ फूल दाना बरामद किया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।