वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने गया के मानपुर में 186.5 एमएलडी जलशोधन संयंत्र एवं क्लियर वाटर पंप हाऊस का बटन दबाकर उद्घाटन किया एवं संयंत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। गया एवं बोधगया के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीताकुंड जाकर मां सीता की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने सीताकुंड में गंगाजल प्याऊ का शुभारंभ किया एवं गंगाजल ग्रहण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री रामसागर तालाब पहुँचे, जहाँ उन्होंने गंगाजल प्याऊ का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर पहुँचे और उन्होंने वहाँ भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर परिसर में गंगाजल प्याऊ का शुभारंभ किया और गंगाजल ग्रहण किया। मानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नवादा में अभी इस योजना के शुभारंभ में थोड़ा वक्त लगेगा।

राजगीर से जो गंगाजल गया पहुंचेगा उसका यहां तीन जगहों पर ट्रीटमेंट किया जायेगा। यहीं से गंगाजल गया और बोधगया के सभी घरों में सप्लाई होगा। यह काम यहां के लिए बहुत जरूरी था। गर्मी के दिनों में यहां पर पानी का काफी संकट पैदा हो जाता था। पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान रहते थे। उसी समय मेरे मन में ख्याल आया कि सबसे अच्छा होगा कि यहां पर हमलोग गंगाजल की आपूर्ति करा दें। जिस वक्त से यह काम चल रहा है तब से हम बराबर यहां आते रहे हैं और एक-एक काम को सब जगह जाकर खुद देखते हैं ताकि गंगाजल आपूर्ति योजना में किसी तरह की कोई समस्या न आए। राजगीर में गंगाजल पहुंचाने वाला काम पहले हो गया था लेकिन हमने कहा था कि जब तक गया और बोधगया में इसका काम पूरा नहीं हो जाएगा तब तक योजना की शुरुआत नहीं करेंगे। कल राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया और आज गया और बोधगया में इस योजना का शुभारंभ हो रहा है। हर घर में यह पानी उपलब्ध होगा। साथ ही होटल, स्कूल और इंस्टीट्यूशन से लेकर सभी सरकारी जगहों पर भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया


मुख्यमंत्री ने गंगाजल आपूर्ति योजना के शुभारंभ को लेकर बेहतर कार्य करने वाले ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, गया के जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम०, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख आई०सी० ठाकुर सहित अन्य अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डिप्टी सीएम सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को किया संबोधित
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री मो0 इसराइल मंसूरी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर तथा जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम के दौरान ये सभी गण्यमान्य भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, सांसद विजय मांझी, विधायक अनिल कुमार सिंह, विधायक ज्योति मांझी, विधायक अजय कुमार, विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, विधायक विनय कुमार, विधायक डब्लू सिंह, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह एवं विधान पार्षद कुमुद वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एमआर नायक, गया के जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम०, बुडको के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह, गया की वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर सहित पदाधिकारीगण, अभियंतागण, जीविका दीदियां एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।