
गया जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के पदाधिकारी और जवानों ने विदेशी शराब की कुल 26 बोतल के साथ गया जिले के वजीरगंज के रहनेवाले तस्कर को पकड़ा है। गया जंक्शन पर आई नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गया जंक्शन पर आने के बाद आरपीएफ की टीम ने आरोपी राजीव नयन नामक तस्कर को पकड़ा है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के हवाले से बताया गया कि बुधवार को गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के समय एक व्यक्ति को ट्रॉली बैग के साथ जाते देखा गया। जिसे रोककर पूछताछ शुरू की गई। जिसने अपना नाम राजीव नयन, पिता रामाशीष सिंह बताया। बैग की जांच की गई तो उसमें इम्पीरियल ब्लू के 26 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव सिंह हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, रवि कमल, कॉन्स्टेबल बी.बी. मिश्रा एवं राजीव कुमार सिंह शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के साथ बरामद शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए रेल थाना के हवाले कर दिया गया है।
✍️ देवब्रत मंडल (संपादक लाइव मगध न्यूज़)