मोहनपुर में तीन छात्रों की डूबने से हुई मौत, राजद नेता की गिरफ्तारी व अन्य महत्वपूर्ण खबरें

गया जिले में सोमवार को ऐसे तो कई घटनाएं हुई, पर कुछ घटनाएं सामने आई जो चर्चा में रही है। सबसे दुखद घटना मोहनपुर में हुई। यहां करीब समान ही उम्र के तीन छात्रों की मौत डूब जाने से हुई।
मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदाग टोला चातर गांव में रविवार की शाम करीब 5 बजे आहर में नहाने के दौरान डूबने से 10 वीं कक्षा के तीन छात्रों की मौत हो गई। छात्रों की पहचान चातर गांव के रघु यादव के 15 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार, राजकुमार यादव के 14 साल के पुत्र राजेश कुमार और प्रेमन यादव के 15 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई। तीनों छात्र फतेहपुर प्रखंड के रामसहाय उच्च विद्यालय के छात्र थे। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

दूसरी घटना कहें या विभागीय प्रक्रिया की बात। सोमवार को बाराचट्टी प्रखंड के काहुदाग में जब्त करीब 12 हजार लीटर अवैध शराब को विनष्ट किया गया। सवाल यहां उठता है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को आखिर कब और कैसे रोका जाए। उत्पाद विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, रेल थाना की पुलिस और जिला पुलिस आए दिन अवैध शराब के मामले में कार्रवाई करती है, पर यह धंधा बदस्तूर जारी है।

तीसरी घटना की बात करें या सरकारी महकमे में फेरबदल। वहीं, मविवि के अंतर्गत गया कॉलेज, गया के प्राचार्य की पदस्थापना। डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने एकबार फिर इस कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभाल लिए हैं। प्राचार्य रहे दीपक कुमार यहां से एसडी कॉलेज, कलेर के लिए योगदान करने का आदेश हुआ है। जबकि इस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिन्हा ने गया कॉलेज में पदभार ग्रहण कर लिया है।

एक प्रमुख खबर डोभी थाना क्षेत्र की है जहां थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नीलांजना नदी से अवैध बालू उतखनन के मामले में दर्ज कांड संख्या 434/21 के मुख्य आरोपी कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। जिसमें सोमवार को राजद नेता सह निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ भगत यादव को गिरफ्तार किया गया है।

Gaya में संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बिहार की टीम के खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन

एक और जो सबसे बड़ी बात, वो ये कि गया में संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बिहार की टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए 29, 30 अक्टूबर को दो दिवसीय ट्रायल गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में होगा। जिसमें बिहार के सभी जिले से चयनित खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। ये गौरव की बात है कि गया में पूरे बिहार के फुटबॉल खिलाड़ी यहां ट्रायल के बाद प्रैक्टिस करेंगे। जिसके बाद 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयनित करने के बाद यहां से राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में खेलने के लिए विदा किया जाएगा। एक और अच्छी खबर ये सामने आई है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गया शहर में अंकेक्षण का कार्य करने वाली टीम ने मेयर के निर्वाचन क्षेत्र बैरागी डाक स्थान के पास आश्रय स्थल पर जन सुनवाई करते हुए आश्रय विहीनों के लिए कुछ बेहतर करने को लेकर आंकलन किया।
✍️ देवब्रत मंडल (संपादक लाइव मगध न्यूज़)