
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग द्वारा दरियापुर गाँव में ज़रूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भेंट किया गया। कुलपति के मार्गदर्शन में विभाग के एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय में विगत एक माह से वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा था। जिसके बाद बुधवार को दरियापुर में शिविर का आयोजन कर ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ० अनिल कुमार सिंह झा ने बताया कि समाज के गरीबों, असहायों व जरूरत मंदों की सहायता करने के उद्देश्य से विवि के छात्र- छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा दान किए गए वस्त्रों का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के डॉ. जितेंद्र राम, डॉ. हरेश नारायण पाण्डेय, डॉ. पारिजात प्रधान तथा डॉ. प्रिय रंजन सहित छात्र- छात्राएँ शामिल है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता