वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली हिल मोहल्ले के निवासी वार्ड नं 11 के वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने अपने घर पर सोमवार की देर रात चली गोली व तोड़फोड़ की घटना के बाद मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि घटना को अंजाम चुनावी रंजिश के तहत दिया गया है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। श्री कुमार और इनके भाई सह पार्षद प्रतिनिधि रवि पासवान ने बताया कि सोमवार की देर रात 10 से 15 की संख्या में रहे अपराधियों ने उनके घर पर गोलीबारी की थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। कुंदन कुमार ने बताया कि वे नगर निगम चुनाव 2022 का चुनाव वार्ड संख्या-11 से पार्षद पद के लिए लड़े और जनता ने उन्हें जीत दिलाई। चुनाव की तैयारी के समय से ही तरह तरह के प्रलोभन और दवाब दोनों दिया गया। लेकिन जनता ने उन्हें पार्षद चुना। उन्होंने बताया कि वे नामांकन के बाद अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जिला प्रशासन को आवेदन दिया। चुनाव जीत जाने के बाद भी आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की, लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लिया और इसी का परिणाम हुआ कि सोमवार की रात उनके घर पर गोली चली और घर में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।


आगे भी घटना हो सकती है। उन्होंने इशारों में बताया कि घटना को अंजाम देने के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार हमें इस्तीफा देने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधी हथियार से लैस और चेहरे को छिपाए हुए था। जिस कारण पहचान नहीं सके। वार्ड में जनता के लिए लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे नाराज कुछ लोग लगातार हमें टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि ताकि वार्ड में जनता के हित कार्य कर सकूं।








