

डुमरिया-प्रखंड की भोकहा और मंझौली पंचायतों में शनिवार के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रद्द किए गए पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए पुनर्मतदान कराया गया। भोकहा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने मतदान में रूचि नहीं दिखाई। वहाँ पचास प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ। वहां मात्र 47.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आठवें चरण के लिए तीन दिन पहले हुए चुनाव में पंचायत के 70 प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं नें मतदान किया था। मंझौली पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए हुए पुनर्मतदान में 61 प्रतिशत वोट डाले गए। वोटों की गिनती के लिए ईवीएम को गया कॉलेज गया ले जाया गया है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया