प्रतियोगिता में एसएसबी टीम हुई विजय
विकास कुमार ब्यूरो रिपोर्ट:- फतेहपुर : गुरपा थाना अतर्गत 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी समन्वय गुरूपा के द्वारा वालीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। खेल का आयोजन कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट सुमन सौरभ के नेतृत्व में किया गया। मौके पर उपस्थित असिस्टेंट कमांडेंट द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत इस खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसका एक मात्र उद्देश्य है की हमारे देश के युवा पीढ़ी मजबूत और स्वस्थ बने। ताकि देश की युवा पीढ़ी खेल प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम रोशन कर सके। साथ ही आगे कहा की सशस्त्र सीमा बल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अभियान के अलावे अपने बल के मोटो के तहत सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व कक प्राप्ति हेतु हमेशा वचनबद्ध रहा है। खेल समाप्ति के पश्च्यात दोनों टीमों का हौसला बढ़ाए। मैंच एसएसबी एवं गुरपा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें एसएसबी की टीम विजय रही। मौके पर उपस्थित एसएसबी के उप निरीक्षक शंकर चंद्र राय, सहायक उप निरीक्षक पिंटू दास, दर्जनों एसएसबी के जवान सहित गुरपा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।