
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
डुमरिया प्रखंड के देवचन डीह गांव में डीलर संजीव कुमार के द्वारा गरीबों को राशन नहीं देकर व्यापारियों के हाथ में दिया जा रहा है। डुमरिया प्रमुख को ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन को पकड़ा गया । जिसके बाद जांच मेंपता चला पिकअप वाहन मालिक सुखदेव साहब पिता विशु साव जो जगतपुर के रहने वाले हैं। जिसका गाड़ी नं० BR02GB 9840 है । पीडीएस दुकान के द्वारा रात्रि में लगभग 8:00 बजे पिकअप पर 25 बोरा अरवा चावल 6 बोरा गेहूं और 6 बोरा ऊपर से धान लादकर बिक्री के लिए भेजा गया था। इसकी पुष्टि भदवर थाना एसआई मिश्री प्रसाद ने की मौके पर प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता, अमित कुमार उर्फ साधु जी, गौतम कुमार थाना पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है।b