प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा जांच का दिया आश्वाशन

सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली नल जल योजना को बिहार सरकार अपनी कामयाबी बता रही है वहीं इसकी असलियत जमीनी स्तर में जाने से पता चलता है या यूं कहा जाय कि नल जल के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है ।
मामला गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के पंचायत मुसैला से है जहाँ हर घर तक नल का जल नही पहुँच पा रहा है वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित सचिव से किया तो उन्होंने साफ कहा कि हमलोग को सरकार आज तक वेतन नही मुहैया करा रही ह हम कुछ नही कर सकते उन्होंने यहां तक त्याग पत्र सौपने को तैयार है । दूसरे ओर पंचायत के जगदीशपुर गावँ में पंचायत समिति के पति प्रतिनिधि बृजनंदन कुमार के द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण के कार्य मे गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का इस्तेमाल नही करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया जा रहा है, फिर भी न ईंटे बदली गयी और न ही सीमेंट की क्वालिटी। साथ ही नाली के आधार यानी की तलहटी बहुत कम मात्रा में ढाला जा रहा है ।


नल जल के संबंध में वार्ड सदस्य बृजनंदन कुमार से बात किया तो उन्होंने कहा कि हमलोगो से मुखिया राजदेव गोडैत संबंधित अभियंता रंजीत कुमार एवं पंचायत सेवक प्रत्येक काम मे कमीशन लेते है तो काम सही कहाँ से हो पायेगा इधर वार्ड नम्बर 10 की वार्ड सदस्य मंजू देवी बताती है कि “नल जल का काम सचिव विकास कुमार के द्वारा कराया गया है, हमको कुछ पता नही है ” नल जल को लेकर ग्राम हादे के ग्रामीण कुलदीप चौधरी , कबूतरी देवी बताती है कि हमारे वार्ड में पांच वर्ष में केवल 10 दिन भी सही से पानी नही पहुच पाया है। कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक नल का जल लोगो तक पहुच पाया है हमारे वार्ड ने 25 से 30 घर है प्रत्येक घर के लोग यहां मौजूद चापाकल से पानी पीते है, अगर किसी कारणवश चापाकल खराब हो जाता है तो हमलोग पानी की किल्लत हो जाता है। साथ ही हमलोग को बहुत बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ।
मुसैला पंचायत के मुखिया पर लगे आरोप के संबंध में मुखिया रामदेव गोडैत बताते है कि पूरे पांच वर्षों में बिना हमसे पूछे सब काम कराया गया है नल जल में जितना पैसा आवंटित हुआ सबको दे दिया और बात रही कमीशन की तो ये सब हम पर लगाये गए आरोप बेबुनियाद है जिसकी जांच होनी चाहिए और कार्यवाई भी ।
उपरोक्त बातों के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां जहां नल जल की शिकायत है उसको जांच कर कार्यवाई करवाते है साथ ही उन्होंने बताया कि जगदीशपुर गावँ में नाली के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा है तो उसके किये टीम गठित कर जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी
बाराचट्टी से राहुल नयन कि रिपोर्ट –