
केंद्र एवं राज्य सरकार की हमेशा से प्रयास रहती है कि गरीबो तक किसी प्रकार सरकार द्वारा दी जा रही राशन बिना कालाबाजारी के उन तक पहुच सके, परंतु विक्रेता फिर भी कालाबाजारी करने से बाज नही आ रहे है। मामला गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत बिन्दा पंचायत के ग्राम बेलघोघर से है , जहां के ग्रामीणों में सन्तु कुमार , इलियास मियां , मंजू देवी का कहना है कि हमारे PDS विक्रेता बेबी देवी पति अरविंद मालाकार के द्वारा कहा जाता है कि हम राशन दो महीने में एक महीने ही देंगे जिसको जहाँ शिकायत करने है करो और शिकायत करने वालो को कभी नही राशन देने की धमकी भी देते है। बीते रात्रि को POS मसीन से हमारा प्राप्त रसीद घर घर आकर अंगूठा लगाकर निकाल लिया और सुबह राशन लेने गए तो नही दिया । ग्रामीणों ने बताया कि ये कारनामा विक्रेता के द्वारा हमेशा किया जाता है जिसके लिए हम सभी ग्रामीण बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय जिलाधिकारी की सूचना पर शिकायत करने पहुचे परंतु उनसे या प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से नही मिल पाए ।
इधर उपरोक्त मामले के संबंध में बाराचट्टी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने जांचोपरांत कार्यवाही करने की बात कही है।
बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट –