विधायक प्रतिनिधि ने तत्काल चापाकल उपलब्ध करवाने की कही बात

बिहार सरकार चाहे अपने लाख योजनाओ को गिनवाए और उपलब्धि की बात करे पर अगर सरकार एवं उनके सहयोगीयो की कार्य का जमीनी हकीकत को टटोला जाय तो सारे वादे दावे एवं उपलब्धि फीके पड़ जाते है। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना हर घर नल जल पहुचाने का है वह भी पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। जहाँ दलित बस्ती के लोग पहाड़ की झरना के दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हो वहां की सरकार की विकास पर सवाल खड़ा करना लाजमी है।

गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित पतलुका पंचायत का पथलगड़ी गाँव के ग्रामीण आज भी नाले की पानी पर मजबूर है ,और पीकर बीमार हो रहे है । जिसका कारण नाले की दूषित पानी है क्योंकि इस गावँ के 20 घरों की बस्ती में एक भी चापाकल नही है और न ही कुआं । मजबूर होकर पहाड़ो से होकर आया हुआ नाला में एक गढा खोदकर पानी पीते है । जिससे इस गांव के कई लोग हमेशा बीमार रहते हैं । कुछ दिनों से बीमार चल रहे दिनेश मंडल का कहना है कि हमलोगों को पानी पीने का एक मात्र साधन यही नाला है। हमलोग कमाने खाने वाले लोग है उतना अमीर भी नही है कि अपने पैसे से चापाकल लगवा सकू। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि यहां सरकार की कोई योजना आपको नही मिलेगी क्योंकि यहां न तो कोई प्रतिनिधि आता है न ही अधिकारी । उपरोक्त मामले के संबंध में स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि रामबिलास शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद मामला संज्ञान में आया तो आज स्थल निरीक्षण में सही पाया है तत्काल सांसद विजय कुमार मांझी एवं विधयाक ज्योति देवी से बात करके चापाकल की ब्यवस्था कराई जाएगी । वही पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य गणेश यादव ने बताया कि चुनाव से पहले भी सामाजिक कार्यकर्ता रहते हुए कई जगह पहल किया कि यहां चापाकल की ब्यवस्था हो लेकिन किसी ने सुध नही लिया और यहां इस नाले की दूषित पानी पीने से लगभग 10 ब्यक्ति अभी बीमार है। हालांकि यह समस्या का बहुत ही जल्द निराकरण किया जाएगा। वही पास के गावँ के ग्रामीण सहादेव यादव जी का कहना है पानी की समस्या लगभग 20 वर्षो से है कई बार यहाँ डायरिया भी फैल चुका है। यहाँ किसी प्रतिनिधि का आजतक ध्यान ही नही गया न ही इसका कोई निराकरण कर पाया। जिसका मैं निंदा करता हूँ कि कब तक दूषित पानी पीकर बीमार होते रहेंगे लोग सरकार एवं प्रतिनिधि से आग्रह करते हैं कि तत्काल एक भी चापाकल की ब्यवस्था करवाये।
रिपोर्ट – राहुल नयन ,बाराचट्टी