
अभय प्रताप वजीरगंज (गया) ; थाना क्षेत्र केधांधर गांव में बीते शनिवार की देर रात अज्ञात उपद्रवियों ने एक मैजिक वाहन को आग लगाकर जला दिया था । मैजिक गांव के ही सहदेव साहू का था जिससे वह अपने पूरे परिवार की जीविका चलाता था । घटना की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग पीड़ित द्वारा की गई थी । पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू भी कर दी थी । लेकिन ग्रामीण पुलिस से एक कदम आगे बढ़ गए गांव में सामूहिक बैठक कर खुद के प्रयास से घटना को अंजाम देने वाले को ढूंढ निकालने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों की एक तदर्थ कमेटी बनी और तांत्रिक का सहारा लिया गया । कथित तांत्रिक ने गांव में सोमवार को पूजा ,पाठ, हवन आदि विधि कर कटोरा चलाने की प्रक्रिया शुरू की । कहते हैं कि तांत्रिक ने अपने कई घंटे के प्रयास से एक कटोरे को घटनास्थल से छोड़ा ,जो कई गलियों एवं गांव के बधार का भ्रमण करते हुए पुनः गांव के ही एक व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे चिन्हित कर दिया। मैजिक जलाने में ग्रामीण ओम प्रकाश साव को तांत्रिक ने अपने कटोरे के सहारे पकड़ लिया । फिर गांव की कमेटी ने चिन्हित व्यक्ति से पूछताछ शुरू किया तो उसने अपने अपराध को कबूल भी कर लिया । अब गांव वालों ने उसके ऊपर दो लाख इक्कीस हजार का आर्थिक जुर्माना लगाकर पीड़ित सहदेव को मुआवजे देने का फैसला सुनाया है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज है ,पुलिस अपना काम कर रही है । हमें इस तरह के तांत्रिक प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं है और पुलिस ऐसी व्यवस्था पर कदापि यकीन नहीं करती है ।
GIPHY App Key not set. Please check settings