विस्थापित नगर गांव के पास ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता

एसडीओ ने खराब पड़े चापाकाल को ठीक करने का दिया निर्देश
मोहडा प्रखंड क्षेत्र के तेतर पंचायत से विस्थापित होकर बसाए गए नगर गांव के ग्रामीणों ने अतरी जेठियन मुख्य सड़क को विस्थापित नगर गांव के समीप जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई भी स्थानीय पदाधिकारी का ध्यान इस गांव पर नही है। वहीं इस दौरान मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण कर लौट रहे जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम को भी सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ा । हालांकि इसके बाद जिलाधिकारी को रूट बदलकर गया वापस जाना पड़ा। वहीं इस मौके पर मोहडा बीडीओ, सीओ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपने मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंची नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार डीएसपी विनय कुमार शर्मा पहुंचे जिसके बाद डीएसपी द्वारा बलपूर्वक सड़क जाम को हटाया गया। इसके उपरांत एसडीओ ने उक्त गांव में पहुंचकर पेयजल की समस्या को जाना और खराब पड़े एक चापाकल को पीएचडी के जेई को तुरंत ठीक कराने को कहा।