
डीएसपी ने बलपूर्वक हटाया जाम
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता
अतरी प्रखंड क्षेत्र सीढ़ पंचायत के टेउसा चौधरी टोला में नाली का निर्माण नहीं होने गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को मानपुर टेउसा मुख्य सड़क को जाम कर नाली निर्माण का मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया की पूर्व मुखिया के द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन उनके द्वारा नाली का निर्माण नहीं कराया गया उनके कार्यकाल में हम लोग सड़क भी जाम किए थे और अतरी सीओ मिठु प्रसाद के आश्वासन पर जाम हटाया गया था । उन्होंने आश्वासन दिए थे कि नाली का निर्माण करवा दिया जाएगा लेकिन नाली का निर्माण नहीं हो सका। लगभग 40 घर का पानी सड़क पर गिरता है। वर्तमान मुखिया को भी कई बार कहा गया उनके पास लेटर भी लिख कर हम लोग दिए लेकिन हम लोग को नाली का निर्माण नहीं कराया गया। इसके अलावा जो भी कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है जब बरसात होती है तो नाली का पानी हम लोग को घर में घुस जाता है। हमलोग को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। लोग पैदल नहीं चल पाते हैं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में समस्या होती है बच्चे लोग जूता चप्पल हाथ में उठाकर स्कूल के लिए जाते हैं। कभी कभी तो बच्चे पानी में गिर जाते है जिसके कारण वह स्कूल भी नही जा पाते है। तीन घटना तक सड़क जाम रहा नही तो कोई पदाधिकारी पहुंचे नहीं जनप्रतिनिधि सिर्फ अतरी थाना की पुलिस जाम स्थल पर मौजूद था। तीन घंटे के बाद नीमचक बथानी अनुमंडल डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बलपूर्वक जाम को हटाया। ग्रामीणों ने बताया कि डीएसपी साहब पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को पिटाई करना शुरू कर दिए। पिटाई के डर से लोग भाग गए। सीढ़ पंचायत के मुखिया भी जाम स्थल पर नही पहुंचे जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने बताया की चुनाव के समय जब वोट मांगने के लिए आए थे उस समय मुखिया वादा किया था की हमको आपलोग जिताइए आपका नाली का निर्माण हम करा देंगे।
क्या कहते हैं बीडीओ
अतरी बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि नाली निर्माण को लेकर कनीय अभियंता एवं पंचायत सेवक से बात किया गया है एक सप्ताह में नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
वही इस संबंध में सीढ़ पंचायत मुखिया अरुण यादव ने मगध लाइव को बताया की पंचायत में विकास कार्यों के लिए अभी तक कोई योजना राशि नही आने के कारण सभी वार्डो में कार्य नही कर पा रहे है। उन्होंने बताया की पहले की योजना राशि में कुछ वार्डो में विकास कार्य किया जा रहा है। योजना की राशि आने के बाद सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जायेंगे।